Breaking News

महात्मा गांधी को पहले ही पता लग गयी थी ये आपदा

वायु प्रदूषण हिंदुस्तान में मृत्यु के सबसे बड़े कारणों में से एक है जबकि इसी देश के महात्मा गांधी ने पर्यावरण संबंधी समस्याओं को उस वक्त समझा था जब यह लोगों के लिए चिंता का इतना बड़ा विषय नहीं था कपूर ने बुधवार को दुनिया पर्यावरण दिवस  महात्मा गांधी की 150वीं जयंती साल मनाने के लिए किबुट्ज नान (कृषि समुदाय) एवं हिंदुस्तान के अन्य समर्थकों के साथ मिलकर पौधे लगाए

विशेषज्ञों के अनुसार वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने की तत्काल आवश्यकता है क्योंकि एक अध्ययन में दावा किया गया है कि यह राष्ट्रीय आपदा बन गई है जिसके चलते हिंदुस्तानमें हर वर्ष पांच वर्ष से कम आयु के एक लाख बच्चे मारे जा रहे हैं इस वर्ष पर्यावरण दिवस का विषय भी यही थी

साथ ही उन्होंने भारत-इजराइल की दोस्ती के नाम एक बागान समर्पित किया  एक पट्टिका का अनावरण किया जिस पर पर्यावरण के संरक्षण को लेकर राष्ट्रपिता के विचार लिखे हुए थे, “धरती, वायु, धरती एवं जल हमारे पूर्वजों से मिली विरासत नहीं बल्कि हमारे बच्चों से मिला हुआ ऋण है इसलिए हमें ये तत्‍व उसी प्रकार उन्‍हें सौंपने हैं जैसे वे हमें मिले थे ’’

सतत विकास एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर बापू की एजुकेशन पर जोर देते हुए भारतीय राजदूत ने कहा, “महात्मा गांधी के समय में पर्यावरण चिंता का बड़ा विषय नहीं था. उक्त विचार से उनकी दूरदर्शिता झलकती है ” कपूर ने कहा, “वह (गांधी) पर्यावरण संबंधी चिंताओं को समझते थे  उन्होंने सतत विकास एवं आत्मनिर्भरता की बात कीउन्होंने पर्यावरण संरक्षण एवं सतत विकास के बारे में बहुत बात की ” उन्होंने बोला कि बच्चों के भविष्य के लिए यह सोचना होगा कि इन समस्याओं को कम करने के लिए क्या किया जा सकता है

About manage

Check Also

रिलायंस डिजिटल लाया ‘ब्लैक फ्राइडे सेल’

  मुंबई। रिलायंस डिजिटल, ब्लैक फ्राइडे सेल लेकर आया है। 28 नवंबर से शुरू होकर ...