Breaking News

पुलिस जीप से हुई एक युवक की मृत्यु, भड़के लोगो ने की जीप में आग लगाने की कोशिश…

कल्याणपुर थाना इलाके के सैय्यदनगर में मंगलवार की रात पुलिस जीप की मुक़ाबला से एक युवक की मृत्यु हो गई. इस घटना से नाराज लोगों ने पुलिस जीप पर पथराव कर दिया. इलाके में तनाव की सूचना पाकर पहुंचे एसएसपी और एसपी वेस्ट को भी विरोध झेलना पड़ा. लोकल लोगों ने पुलिस जीप में आग लगाने की प्रयास की. पुलिस अफसरों ने कड़ी मशक्कत के बाद दशा पर काबू पाया है.

खम्बे से जा टकराई जीप

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सैयद नगर में रहने वाला रजत वर्मा (28) मंगलवार रात लगभग 2 बजे अपने घर के बाहर चबूतरे पर बैठा था. तभी वहां से कल्याणपुर थाने की जीप तेज गति में निकली  पान मसाले की गुमटी को तोड़ते हुए चबूतरे पर चढ़ गई  रजत को कुचलते हुए बिजली के खंभे से जा टकराई. इस हादसे के बाद जीप में सवार पुलिस कर्मी भाग गए. वहीं, रजत वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया. यह देख लोगों ने पुलिस जीप पर पथराव कर दिया.

परिजनों ने किया जमकर हंगामा

इसी के साथ करीब 15 मिनट बाद कई थानों के फोर्स मौके पर पहुंच गई. क्षेत्र छावनी में तब्दील हो गया. पुलिस ने रजत को हैलट अस्पताल में भर्ती कराने की बात कहकर वहां से ले गई. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रजत के मृत्यु की समाचार पाकर लोगों ने हंगामा प्रारम्भ कर दिया. देखते ही देखते वहां बवाल प्रारम्भ हो गया, मौके पर पहुंचे एसएसपी  एसपी वेस्ट ने लोकल लोगों को समझाकर कर शांत कराया. लोगों का आरोप है कि, जीप को एक दरोगा चला रहा था, जो नशे में था.

About manage

Check Also

तेंदुए से अधिक बाघ के हमलों में गई इंसानी जान, 2014 से 2024 तक 68 लोगों की हुई मौत

देहरादून:  बाघ और तेंदुए के इंसानों पर हमलों की बात करें तो तेंदुओं के हमलों ...