Breaking News

मांग गिरने से सोने व चांदी की कीमतों में आई गिरावट…

वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर पीली धातु के निर्बल रहने  लोकल जेवराती मांग में गिरावट से दिल्ली सर्राफा मार्केट में सोना शनिवार को 80 रुपये टूटकर 35,870 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. चांदी भी 335 रुपये लुढ़ककर 41,700 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी

लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को वहां सोने में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही. हालांकि कुछ देर के लिए पीली धातु 1,450 डॉलर प्रति औंस का आंकड़ा पार करने में भी पास रही जो छह वर्ष का इसका उच्चतम स्तर है. लेकिन बाद में मुनाफा वसूली  मजबूत डॉलर के दबाव में सोना एक प्रतिशत टूट गया.

सप्ताहांत पर अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.60 डॉलर की गिरावट में 1,425.10 डॉलर प्रति औंस कहा गया. चांदी हाजिर 0.18 डॉलर लुढ़ककर 16.18 डॉलर प्रति औंस बोली गई. सिक्का लिवाली  बिकवाली क्रमश: 84 हजार  85 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रही.

About News Room lko

Check Also

संजय मल्होत्रा होंगे भारतीय रिजर्व बैंक के 26वें गवर्नर, शक्तिकांत दास की लेंगे जगह

राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर होंगे। वे वर्तमान गवर्नर शक्तिकांत ...