Breaking News

यूके बेस्ड है राखी सावंत का पति, डोनल्ड ट्रंप की कंपनी में करता है यह कार्य

टीवी एक्ट्रेस राखी सावंत को भले ही इन दिनों ज़्यादा कार्य नहीं मिल रहा है, लेकिन वे किसी न किसी कारण से खबरों में बनी ही रहती हैं हाल ही में एक इंटरटेंमेंट साइट पर समाचारआई कि राखी सावंत ने मुंबई के पांच सितारा होटल जे डब्ल्यू मैरिएट में एनआरआई से विवाह कर ली है जैसे ही यह समाचार फैलने लगी, राखी ने तुरंत इन खबरों का खंडन करते हुए बोला कि वे सिर्फ ब्राइडल शूट कर रही थीं लेकिन बाद में जब राखी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर चूड़ा और सिंदूर में पिक्चर्स पोस्ट करने लगीं तो उनसे सवाल करने पर उन्होंने विवाह की बात स्वीकार कर ली  बोला कि वे थोड़ी भय गई थीं  इसलिए उन्होंने विवाह की समाचार छुपाई  प्राइवेसी में विवाह करना चाहती थीं   राखी ने बताया कि उनके पति का नाम रितेश है  वो यूके बेस्ड है   राखी सावंत ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने  हिन्दू  इसाई धर्म से विवाह की, क्योंकि उनके पति हिंदू एनआरआई हैं  वे क्रिश्चन विवाह को गोपनीय रखने की वजह बताते हुए राखी ने बोला कि मेरे पति को मीडिया इत्यादि पसंद नहीं है उनको किसी के सामने नहीं आना था विवाह तो फैमिली के बीच ही होती है, उसमें दुनियाभर को थोड़े ही बुलाना होता है ”

अब एक प्रसिद्ध अखबार में दिए साक्षात्कार में राखी सावंत ने अपने पति रितेश के नौकरी प्रोफाइल के बारे में बताया है वार्ता के दौरान जब राखी से पूछा गया कि क्या वो UK शिफ्ट होने वाली हैं तो उन्होंने जवाब दिया, “अभी नहीं वो चाहता है कि मैं इंडस्ट्री में कार्य करती रहूं उसने बोला कि तुम फिल्में क्यों नहीं बनाती मैंने बोला ओके राखी ने फिर बताया कि  उनका पति अमेरिका के राष्ट्रपति पति डोनल्ड ट्रम्प की कंपनी में कर्मचारी है

जब पूछा गया कि क्या वो बॉलीवुड का फैन है तो राखी ने जवाब दिया, “वो मेरा फैन है हमने व्हाट्सएप पर चैट करना प्रारम्भ किया उसने व्हाट्सएप पर ही मुझे प्रपोज किया आप इसे व्हाट्सएप लव अफेयर  विवाह कह सकते हैं रितेश के माता-पिता  बहन बहुत अच्छे हैं मेरा पति मेरे लिए परमेश्वर है”

About News Room lko

Check Also

‘आपने मुझे उससे अधिक दे दिया है जिसका मैं हकदार हूं’, अल्लू अर्जुन की किस बात से अभिभूत हुए बिग बी?

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा 2’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म ...