Breaking News

वर्ल्ड कप 2019: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, यह चोटिल खिलाड़ी हुआ फिट

इंग्लैंड में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के बीच टीम इंडिया को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं। टीम इंडिया के एक के बाद एक खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं। लगातार चोटिल हो रहे खिलाड़ियों के कारण टीम इंडिया की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं। पहले सलामी बल्लेबाज बल्लेबाज शिखर धवन चोटिल हुए तथा फिर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार। इसके बाद विजय शंकर के भी चोटिल होने की खबर आई। लेकिन इस बीच अब टीम इंडिया के लिए राहत की खबर आई है।

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर चोटिल नहीं हैं। बुधवार को अभ्यास सत्र के दौरान बुमराह की एक यॉर्कर शंकर के पैर में जाकर लगी थी। उम्मीद की जा रही थी कि भारत को शिखर धवन के बाद कोई और झटका न लगे। हालांकि, बुमराह ने गुरुवार को बताया कि शंकर को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। बुमराह ने कहा, ‘यह दुखद था कि शंकर मेरी गेंद पर चोटिल हो गए, लेकिन अब वह पूरी तरह से ठीक हैं।’

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अंगूठे की चोट के कारण पहले ही विश्व कप से बाहर हो गए हैं। वहीं भुवनेश्वर भी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण 2-3 मैचों के लिए बाहर हैं। बुमराह ने धवन को लेकर कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि धवन विश्व कप से बाहर हो गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेली थी। हम अच्छी टीम हैं और आगे बढ़ रहे हैं। बुमराह ने कहा कि इंग्लैंड में स्थितियां ज्यादा मददगार नहीं हैं। मैच से पहले की तैयारी पर बुमराह ने कहा, ‘मेरे लिए सबसे अच्छी तैयारी गेंदबाजी करना है और मैं यही कर रहा हूं। हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले रहे हैं। हम सभी टीमों को एक ही तरह से ले रहे हैं।’

About Aditya Jaiswal

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...