आए दिन होने वाले क्राइम के मुद्दे सभी को दंग कर रहे हैं। ऐसे में हाल ही में एक मुद्दा जम्मू और कश्मीर से सामने आया है इस मुद्दे में एक शिक्षक ने अपने विद्यार्थी को जान से मरने की धमकी दी है. जम्मू और कश्मीर पुलिस ने सूबे के एक शिक्षक के विरूद्ध विद्यार्थी को मारने की धमकी देने के आरोप में FIR दर्ज की है. इस घटना के वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सभी सदमे में है. दरअसल शिक्षक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो विद्यार्थी के गले पर कुल्हाड़ी रख उसे न सिर्फ धमका रहा है, बल्कि जान से मारने की बात कह रहा है.यह घटना कुपवाड़ा के हंदवाड़ा क्षेत्र के वागट गांव में मंगलवार शाम को हुई. इस बीच, लोकल निवासियों ने शिक्षक के विरूद्ध विद्यार्थी को जान से मरने की धमकी देने के लिए कठोरकार्रवाई की मांग की है. हंदवाडा पुलिस मुद्दा दर्ज करने के बाद पुछताछ में लग गई है. वायरल हुए वीडियो में, शिक्षक को ९ वर्षीय विद्यार्थी को कुल्हाड़ी से धमकाते हुए देखा जा सकता है. कक्षा में अन्य विद्यार्थी भी उपस्थित थे. वीडियो में पीड़ित को भय से रोते हुए देखा जा सकता है क्योंकि घटना के गवाह होने के बाद इर्द-गिर्द बैठे अन्य विद्यार्थी भी भय गए थे.
Check Also
कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल ने अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूरे किए, दीपोत्सव में भागीदारी सहित छात्रों के लिए विश्वविद्यालय में स्किल हब स्थापित किया
• विवि में पीएचडी शोध प्रबंध के लिए मार्ग निर्देशिका तैयार हुई • शिक्षक एवं ...