Breaking News

शिखर धवन के बायें अंगूठे में हुए फ्रैक्चर से भारतीय टीम को लगा झटका…

स्टार बल्लेबाज शिखर धवन के बायें अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है जो आईसीसी दुनिया कप में भारतीय टीम के लिये करारा झटका लगा है बीसीसीआई के एक सूत्र ने बोलाकि धवन के अंगूठे में फ्रैक्चर है  उसे पूरी तरह से अच्छा होने में एक महीने का समय लग सकता है दुनिया कप 30 मई से प्रारम्भ हुआ था जो 14 जुलाई तक खेला जाएगा धवन रविवार को ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध 109 गेंदों पर 117 रन की पारी खेलकर हिंदुस्तान की जीत के नायक बने थे नाथन कूल्टर नाइल की उछाल लेती गेंद उनके अंगूठे में लगी दर्द के बाद भी उन्होंने खेलना जारी रखा वह गुरूवार को न्यूजीलैंड के विरूद्ध होने वाले मुकाबले से बाहर हो गये हैं धवन अगर दुनिया कप से बाहर होते है तो ऋषभ पंत या अंबाती रायुडु उनकी स्थान ले सकते है लेकिन टीम प्रबंधन हिंदुस्तान ए के कैप्टन श्रेयस अय्यर का चयन करने के लिये कह सकता है क्योंकि वह नंबर चार के विशेषज्ञ बल्लेबाज है

अय्यर अभी इंग्लैंड में ही है टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट  विशेषज्ञ द्वारा धवन की चोट का मूल्यांकन किया जा रहा ताकि टीम में उनके बने रहने के बारे अच्छा से पता चल पायेधवन चोट की वजह से ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान मैदान पर नहीं उतरे  उनकी स्थान रविंद्र जडेजा ने क्षेत्ररक्षण किया

About News Room lko

Check Also

डेविस कप में एकल मुकाबलों से बाहर रह सकते हैं नडाल, टूर्नामेंट के बाद लेंगे संन्यास

राफेल नडाल को अगर लगता है कि वह स्पेन में अपने विदाई टूर्नामेंट में टीम ...