इस ईद पर रिलीज़ हुई सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ ने अपने ओपनिंग डे पर धमाकेदार कमाई करके साबित कर दिया कि थिअटर तक दर्शकों को खींचने में उनका मुकाबला नहीं है.पहले दिन फिल्म ने करीब 42 करोड़ रुपए की कमाई की, जबकि अगले दिन फिल्म की कमाई में 30% की गिरावट आई. 2 दिनों में फिल्म ने करीब 72 करोड़ की कमाई कर डाली है. यकीनन 100 करोड़ के बजट में बनी फिल्म को जहां पहले दिन साउथ अफ्रीका के साथ हिंदुस्तान के मैच का नुकसान झेलना पड़ा वहीं इसे ईद की छुट्टी का भी भरपूर लाभ मिलता दिखा. खैर, जो भी होसच यह है कि सलमान की इस फिल्म ने अपनी ही सारी फिल्मों के रेकॉर्ड तोड़े व उनकी यह फिल्म सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली नंबर वन फिल्म साबित हुई.सबसे बड़ी ओपनर फिल्मों की लिस्ट में ‘भारत’ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.
Check Also
‘पानी’-‘मानवत मर्डर्स’ के बाद फिर धमाल मचाने को तैयार आदिनाथ कोठारे, किया नई फिल्म का एलान
‘पानी’ फिल्म की हाउसफुल सक्सेस के बाद अब अभिनेता और निर्देशक आदिनाथ कोठारे एक बार ...