उत्तराखंड के बड़कोट के तियां गांव में इकलौती बेटी ने कुदाल से वार कर पिता को मृत्यु के घाट उतार दिया. राजस्व पुलिस ने आरोपी लड़की को अरैस्ट कर लिया व मृत शरीर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. राजस्व पुलिस ने बताया कि रात को किसी बात पर टकराव होने पर बेटी ने वारदात को अंजाम दिया. राजस्व पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़कोट तहसील के भीतर तियां गांव निवासी त्रेपन लाल की बेटी कविता पिता के यहां तियां गांव आई हुई थी. सोमवार रात को उसका अपने पिता से किसी बात पर झगड़ा हुआ. झगड़े के दौरान लड़की ने अपने पिता के सिर पर कुदाल से वार कर दिया. जिससे त्रेपन लाल (52 वर्ष) की मौके पर ही मृत्यु हो गई. हल्ला होने पर गांव वाले एकत्र हो गए. घटना की सूचना तुरंत राजस्व विभाग को दी. मंगलवार को राजस्व पुलिस गांव में पहुंची व त्रेपन लाल के परिजनों की तहरीर पर मर्डर का मुकदमा पंजीकृत किया. आरोपी लड़की को देर शाम बड़कोट तहसील लाया गया. उससे घटना के कारणों पर पूछताछ की जा रही है.
बड़कोट एसडीएम अनुराग आर्य ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मर्डर का मुद्दा है. उन्होंने बताया कि आरोपी कविता का कसलना गांव में ससुराल है, जो अपने पिता के यहां तियां गांव में अपने मायके आई हुई थी. बताया जा रहा है आरोपी कविता मायके में लगने वाले देवराणा मेले के लिए सोमवार को मायके आई थी. आरोपी त्रेपन लाल की इकलौती संतान है. बाप-बेटी के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.