Breaking News

Samsung Galaxy M40 को मिला गया हैं अपडेट,OTA के जरिए बैच बनाकर करेगा जारी

अपडेट मिल गया है इस नए अपडेट में कंपनी ने मई का एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच पेश किया है इसके साथ ही फोन का अपडेट कुछ इंप्रूवमेंट  बग फिक्स के साथ आएगा बाकी सॉफ्टवेयर अपडेट की तरह Samsung Galaxy M40 को मिला अपडेट भी ओवर-द-एयर (OTA) के जरिए बैच बनाकर जारी किया गया है ऐसे अपडेट करें फोन
अगर आपके फोन में अभी तक ये अपडेट नहीं मिला है तो होने कि सम्भावना है इसमें थोड़ा समय लग जाए इसके अतिरिक्त अगर आपसे सॉफ्टवेयर अपडेट का नोटिफिकेशन मिस हो गया है तो आप अपने फोन की Settings > Software updates में जाकर चेक कर सकते हैं कि आपको अपडेट मिला है या नहीं

ऑफिशियल चेंजलॉग के मुताबिक सैमसंग Galaxy M40 को मिले अपडेट का फाइल साइज़ 152.36MB है अपडेट का वर्जन नंबर M405DDU1ASF2/ M405FODM1ASF4/ M405FDDU1ASEB है ()

कैसा है Samsung का M40 
Samsung ने हिंदुस्तान में M40 को पिछले सप्ताह ही लॉन्च किया था  यह Galaxy M-सीरीज़ में लॉन्च होने वाला चौथा Smart Phone है आइए जानते हैं क्या है इस फोन के फीचर्स सैमसंग ने अपने Galaxy M40 की मूल्य 19,999 रुपये रखी है इस फोन की सबसे खास बात इसका इंफिनिटी O डिस्प्ले है इस Smart Phone में 6.3-इंच HD+ इनफिनिटी O डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है बता दें कि Samsung Galaxy M का यह पहला Smart Phone है जो पिन होल या पंच होल डिस्प्ले है

Galaxy M40

इस Smart Phone में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर  Adreno 612 GPU उपस्थित हैफोटोग्राफी के लिए Galaxy M40 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है इसमें 32 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर  अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है ( – )

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...