दिनभर के कारोबार के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर मार्केट हरे निशान पर बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 254.55 अंकों की बढ़त के बाद 37,581.91 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 77.20 अंकों की बढ़त के बाद 11,109.70 के स्तर पर बंद हुआ.
ऐसा रहा महान शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद सिप्ला, यस बैंक, टेक महिंद्रा व कोल इंडिया के शेयर लाल निशान पर बंद हुए. वहीं बढ़त वाले महान शेयरों की बात करें तो इनमें इंडिया बुल्स हाउसिंग, मारुति सुजुकी, बजाज फिन्सर्व व टाइटन कंपनी के शेयर शामिल हैं.
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आईटी, मेटल, पीएसयू बैंक व फार्मा के शेयर लाल निशान पर बंद हुए. वहीं ऑटो, एफएमसीजी व एनर्जी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए.
हरे निशान पर खुला था बाजार
शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट हरे निशान पर खुला था. सेंसेक्स 141.42 अंकों की बढ़त के बाद 37,468.78 के स्तर पर खुला था. निफ्टी की बात करें, तो 49.40 अंकों की बढ़त के बाद निफ्टी 11,081.90 के स्तर पर खुला.
बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
गुरुवार को शेयर मार्केट हरे निशान पर बंद हुआ था. सेंसेक्स 636.86 अंकों की बढ़त के बाद 37,327.86 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 177 अंकों की बढ़त के बाद 11,0325 के स्तर पर बंद हुआ था.