Breaking News

अब बिना पासवर्ड डाले भी किया जा सकता है ट्रांजेक्शन,जानिये कैसे …

क्या आपको मालूम है कि द्वारा बिना पासवर्ड डाले ही ट्रांजेक्शन किया जा सकता है मतलब, अगर आप कभी पासवर्ड भूल जाते हैं तो घबराने की बात नहीं है इमरजेंसी केस में बिना पिन डाले भी 2000 रुपये तक का ट्रांजेक्शन किया जा सकता है इस ट्रांजेक्शन को contactless payments कहते हैं  2015 में रिजर्व बैंक ने इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें बोला गया था कि 2000 से नीचे तक के ट्रांजेक्शन के लिए पिन की आवश्यकता नहीं होगी यह सुविधा अमूमन हर कार्ड में होती है अगर आपके कार्ड में यह सुविधा होगी तो कार्ड के ऊपर राइट साइड में नेटवर्क जैसा लोगो रहता है

Contactless payments कार्ड्स में एक कॉन्टैक्टलेस चिप लगा होता है, जिसके साथ में मैगस्ट्रीप  NFC एंटीना होता है NFC एंटीना कॉन्टैक्टलेस ट्रांजेक्शन के लिए कार्य करता है चिप का प्रयोग POS स्वाइप  ATM विदड्रॉल के लिए होता है हालांकि, contactless payments से 2000 से अधिक का ट्रांजेक्शन नहीं होता है

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...