Breaking News

पेट्रोल और डीजल के दाम में आज नहीं हुआ कोई बदलाव, यहाँ जानिये अपने महानगर का रेट

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज यानि शुक्रवार को भी स्थिरता दर्ज की जा रही है. पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार चौथे दिन कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने शुक्रवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों को स्थिर रखा है. इस से पहले  को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की गई थी.

आगरा- 71.72 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 67.16 रुपये/लीटर
इलाहाबाद- 72.03 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 76.38 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 71.97 रुपये/लीटर
भोपाल- 77.58 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर- 68.58 रुपये/लीटर
चंडीगढ़- 65.82 रुपये/लीटर

अन्य प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत (20 मार्च, 2020)

आगरा- 62.63 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 65.19 रुपये/लीटर
इलाहाबाद- 62.99 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 66.30 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 64.41 रुपये/लीटर
भोपाल- 68.29 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर- 66.70 रुपये/लीटर
चंडीगढ़- 59.30 रुपये/लीटर

बता दें कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की रोजाना समीक्षा होती है। पेट्रोलियम कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे नई कीमत जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक्साइज ड्यूटी, वैट और डीजल कमीशन निहित होता है।

 

About News Room lko

Check Also

IPL free on JioHotstar- जियो ने 15 अप्रैल तक बढ़ाया क्रिकेट ऑफर

मुंबई। क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी (Good news for cricket lovers) , जियो (Jio) अपने ...