भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी 31 जुलाई से 15 अगस्त तक सैनिकों के साथ रहेंगे। इस दौरान वह 106 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन (पैरा) के साथ रहेंगे। ये यूनिट कश्मीर में तैनात है और विक्टर फोर्स का हिस्सा है। धोनी इस दौरान गश्त, गार्ड और पोस्ट ड्यूटी करेंगे। धोनी वर्ल्ड कप से पहले ही वेस्टइंडीज दौरे से अपने को अलग कर लिया था।बता दें कि 38 वर्षीय धोनी ने बीसीसीआई को पहले ही बता दिया था कि वह दो महीने किसी भी तरह की क्रिकेट के लिए अनुपलब्ध रहेंगे। धोनी ने कहा था वह सैनिकों के साथ समय बिताएंगे। धोनी वेस्ट इंडीज दौरे के लिए भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। पूर्व भारतीय कप्तान को 2011 में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक सौंपी गई थी। तब से केवल एक बार उन्हें प्रशिक्षण दिया गया था।
38 साल के हो चुके धोनी को पहले ही उनकी टेरिटोरियल आर्मी यूनिट पैराशूट रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट की उपाधि से 2011 में नवाजा जा चुका है। उस सम्स्य धोनी के साथ अभिनव बिंद्रा और दीपक राव भी शामिल थे। साल 2015 में धोनी ने आगरा स्थित आर्मी ट्रेनिगं सेंटर में एयरक्राफ्ट से पैराशूट द्वारा 5 बार छलांग लगाकर पैराट्रूपर की ट्रेनिंग भी पूरी की थी।