Breaking News

वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद कोहली ने कहा- ‘काफी बोरियत भरा और मुश्किल रहा’

वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद भारत के कप्तान विराट कोहली ने यह माना कि इस हार को पचा पाना काफी मुश्किल था। कोहली ने कहा ‘आप सोकर उठते हो और सोचते हैं कि आपने कुछ ज्यादा गलत नहीं किया लेकिन आप बाहर हो गए हैं।’ कोहली इंग्लैंड से लौटने के बाद पहली बार इस मामले पर जवाब देते नजर आए

  • विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में कहा कि  ‘जब आपको खुद पर भरोसा होता है और सभी खिलाड़ी बहुत अच्छा कर रहे हैं, लेकिन अचानक आपको पता चलता है कि आप बेहतर नहीं रहे। यह पचाना काफी मुश्किल है क्योंकि आप भी जानते हो कि आपने ज्यादा गलतियां नहीं की जिससे आप टूर्नमेंट से बाहर हो जाएं।’

वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में मिली हार पर विराट ने कहा, ‘जब आप गलती करते हो तो आप उनकी जिम्मेदारी ले सकते हो लेकिन जब आप बाजी जीत रहे होते हो, तब इस हार को स्वीकारना काफी मुश्किल होता है।’ भारत का वर्ल्ड कप 2019 में प्रदर्शन शानदार रहा और टीम लीग तालिका में टॉप पर रही लेकिन सेमीफाइनल में उसे न्यू जीलैंड से हारकर बाहर होना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘नियमितता और सफलता कुछ नहीं है, केवल चीजों को दिन-प्रतिदिन करने की बात है। यह काफी बोरियत भरा है और थोड़ा मुश्किल है।’

विराट ने कहा, ‘जब मैं बड़ा हो रहा था, मैंने काफी गलतियां की। मेरा ध्यान जल्दी से भंग हो जाता था और मैं सही से फोकस नहीं कर पाता था। फिर मैंने खुद को तैयार किया। मेरी जिंदगी में लक्ष्य वही है जो मुझे और मेरी पत्नी का है। हमारे परिवारों ने पालन-पोषण किया, वही हम चाहते हैं। वही चीजें हमारी प्राथमिकता बन जाती हैं। आपको यह समझना होगा कि यह सब एक दिन तो खत्म होना है।’

टीम की फिटनेस के बारे में काहली ने कहा, मैं कभी किसी खिलाड़ी को फिटनेस के लिए नहीं टोकता। अगर आप इस लेवल पर खेल रहे हैं तो आपको अपने फिटनेस का ध्यान रखना होगा। मैं जीम करता हू और अपना 120 फीसदी देता हूं। कोहली ने कहा लोग कह सकते हैं कि ये तो 11 साल से क्रिकेट खेल रहा है रन भी बना रहा है फिर भी इतना मेहनत क्यूं करता है। हम ऐसा नहीं कर सकते आपको अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए लगातार इमानदारी से मेहनत करनी होगी। टेस्ट क्रिकेट में आप फर्क देख सकते हैं हमारे गेंदबाज एक भी खराब गेंद नहीं करते हैं और लंबे समय तक गेंदबाजी करते हैं।

About News Room lko

Check Also

केकेआर ने रोमांचक मुकाबले में आरसीबी को एक रन से हराया, रसेल ने झटके तीन विकेट

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से हुआ। दोनों टीमों के ...