Breaking News

अविष्का फर्नांडो को उनकी शानदार पारी के लिए चुना गया मैन ऑफ द मैच,पढ़े पूरी खबर…

युवा बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो के करियर के पहले शतक के बाद कठिन समय में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से श्रीलंका ने निकोलस पूरन के शतक पर पानी फेरते हुए दुनिया कप लीग मैच में सोमवार को यहां वेस्ट इंडीज को 23 रन से हरा दिया. श्रीलंका के 339 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट इंडीज की टीम निकोलस पूरन (118) के करियर के पहले शतक फैबियान एलन (51) के साथ उनकी 7वें विकेट की 83 की साझेदारी के बावजूद 9 विकेट 315 रन ही बना सकी. अविष्का फर्नांडो को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

करियर का 9वां वनडे खेल रहे पूरन ने 103 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके  4 छक्के मारे. उन्होंने कैप्टन जेसन होल्डर (26) के साथ 5वें विकेट के लिए 61, जबकि कार्लोस ब्रेथवेट (8) के साथ छठे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी भी की. लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. श्रीलंका की ओर से लसिथ मलिंगा ने 55 रन देकर 3 विकेट चटकाए. श्रीलंका ने दुनियाकप में तीसरा  करियर का 9वां एकदिवसीय मैच खेल रहे फर्नांडो की 103 गेंद में नौ चौकों  2 छक्कों की मदद से 104 रन की पारी बदौलत 6 विकेट पर 338 रन बनाए थे जो मौजूदा टूर्नमेंट में उसका सर्वोच्च स्कोर है.

About News Room lko

Check Also

RCB के कप्तान ने हार के लिए सिराज एंड कंपनी को ठहराया कसूरवार, हार्दिक ने बुमराह-सूर्या की तारीफ की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को लगता है कि उनकी टीम के गेंदबाजी ...