Breaking News

आज सपाट स्तर पर खुला शेयर बाजार, 53 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स

आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार सपाट स्तर पर खुला। लेकिन बाद में इसमें तेजी आई और सेंसेक्स 53103.99 के उच्चतम स्तर के करीब पहुंच गया। दोपहर 12.18 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 201.72 अंकों (0.38 फीसदी) की तेजी के साथ 53081.72 के स्तर पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक 0.69 प्रतिशत की बढ़त अल्ट्राटेक सीमेंट में हुई। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, मारुति, टाटा स्टील, टाइटन, बजाज ऑटो, एचडीएफसी, एमएंडएम, एलएंडटी, इंफोसिस और बजाज फाइनेंस बढ़त हासिल करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर सन फार्मा, टीसीएस, एचयूएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 395.33 अंक या 0.75 प्रतिशत बढ़कर 52,880 पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 112.15 अंक या 0.71 प्रतिशत बढ़कर 15,834.35 पर पहुंच गया था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 338.43 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 66.30 अंक (0.42 फीसदी) ऊपर 15900.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...