हिमाचल प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री रह चुके और वयोवृद्ध कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह सोमवार की रात दिल का दौरा पड़ने के बाद से IGMC, शिमला में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सीनियर मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ जनक राज पखरेतिया ने बताया कि 87 वर्षीय नेता को गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में स्थानांतरित कर दिया गया है और वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. उनकी हालत गंभीर है लेकिन स्थिर बनी हुई है.
आपको बता दें कि वीरभद्र सिंह हिमाचल प्रदेश में रेकॉर्ड 5 बार मुख्यमंत्री रहे। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में 28 मई 2009 को वह इस्पात मंत्री बनाए गए थे।
वीरभद्र पहली बार 1983 में मुख्यमंत्री बने थे और 1990 तक लगातार 2 बार हिमाचल के सीएम रहे। इसके बाद 1993 से 1998, 2003 से 2007 और 2012 से 2017 के बीच भी वह हिमाचल के मुख्यमंत्री रहे।