Breaking News

Sadhvi Prachi ने योगी सरकार को चेतावनी देते हुए 24 घंटे का समय दिया

यूपी के कासगंज का मामला दिनप्रतिदिन तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के दूसरे दिन आज भी इस मामले ने यूपी की राजनीति को गरम किए रखा। नए घटनाक्रम में साध्वी प्राची Sadhvi Prachi ने यूपी की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए 24 घंटे की चेतावनी तक दे डाली।

साध्वी को कासगंज जाने से रोका

  • शनिवार को पुलिस ने साध्वी को कासगंज जाने से रोक दिया।
  • इस बात को लेकर भी साध्वी का गुस्सा योगी सरकार के प्रति सातवे आस्मां पर था।
  • हालंकि उन्होंने लॉ एंड आॅर्डर को लेकर उन्होंने योगी सरकार का बचाव भी किया।

उपमुख्यमंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन

  • यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

क्या है मामला

  • गणतंत्र दिवस के मौके पर कासगंज में दो गुटों के बीच हिंसक मारपीट हो गयी थी।
  • जिसमें एक युवक की मौत भी हो गयी।
  • घटना को लेकर साध्वी प्राची शनिवार को कासगंज के प्रभावित इलाके में जाना चाह रही थी।
  • लेकिन पुलिस ने उन्हें कासगंज जाने से रोक दिया।
  • इसके बाद साध्वी एटा से बीजेपी सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया के घर चली गयी।
  • यहीं पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 24 घंटे में हत्यारे को पकडऩे के लिए चेतावनी दी।

तिरंगा यात्रा पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

साध्वी प्राची ने कहा कि 26 जनवरी को कासगंज में तिरंगा यात्रा पर गोली व बम से हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

  • उन्होंने कहा कि 24 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो वो हर हाल में कासगंज जाएंगी।
  • हालांकि आवास पर सांसद राजवीर सिंह मौजूद नहीं थे जिससे गॉर्ड ने उन्हें रोक लिया था।
  • उन्होंने कहा 15 वर्षों से प्रदेश में सपा-बसपा की सरकार थी।
  • इसी कारण यहां पर काम कर रहे अधिकारियों की मानसिकता अब तक नहीं बदली।
  • कासगंज में हुई हत्या प्रशासन की चूक।

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...