गहलोत सरकार में आर्थिक तंगी के वजह से कई विकास कार्य अटके हुए है। इसके बावजूद सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत अन्य मंत्रियों के बंगलों पर लाखों रुपये खर्च हो चुके है।
विधानसभा में लगे प्रश्न के जवाब में यह जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सिविल लाइंस स्थित बंगला नंबर 8 पर 19 लाख 55 हजार रुपये और 1 फरवरी 2019 को और इसके बाद 2 जून 2019 को 42 लाख 31 हजार रुपये स्वीकृत किए गए है।
जबकि डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बंगला नंबर 11 के लिए 34 लाख 43 हजार रुपये 23 जनवरी 2019 को स्वीकृत किए गए है। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के बंगला नंबर 4 अस्पताल रोड के लिए 16 जनवरी को 10 लाख 31 हजार रुपये स्वीकृत किए गए है।
वहीं जलदाय मंत्री डॉ बीडी कल्ला के बंगले के लिए 23 लाख 96 हजार रुपये की धनराशि 11 फरवरी 2019 को स्वीकृत की गई है। महिला बाल विकास मंत्री ममत भूपेश के बंगले के लिए 27 लाख 68 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। जबकि शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के बंगले के लिए 49 लाख 96 हजार रुपये स्वीकृत किए गए है। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के बंगले के लिए 32 लाख 86 हजार रुपये के कार्य स्वीकृत किए गए है। राज्यमंत्री भजनलाल जाटव के बंगले के लिए 32 लाख 37 हजार रुपये स्वीकृत किए गए है। वहीं आर्थिक तंगी बढ़ती देख गहलोत सरकार के अन्य कैबिनेट और राज्यमंत्रियों के बंगलों के रख-रखाव और मरम्मत के लिए धनराशि अभी तक मंजूर नहीं की है।