Breaking News

आज भारत में लॉन्च होगा Honor 9X, इतने कम मूल्य में देखने को मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

भारत में हॉनर अपना एक नया फ़ोन लांच करने जा रहा है, जिसके बाद मोबाइल बाजार में हलचल मच गई. आपको बता दें कि Honor 9X को आज भारत में लॉन्च किया जा रहा है. Huawei के सब-ब्रांड Honor द्वारा नई दिल्ली में 12:30pm (दोपहर) IST को एक इवेंट का आयोजन किया जा रहा है. Honor 9X के साथ ही कंपनी इवेंट में Honor Magic Watch 2 और Honor Band 5i को भी लॉन्च करेगी.

आपको बता दें कि Honor 9X को Honor 9X Pro के साथ पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था. इसी तरह Honor Magic Watch 2 और Honor Band 5i को भी चीन में पिछले साल लॉन्च किया जा चुका है.Honor द्वारा Honor 9X, Magic Watch 2 और Band 5i के लॉन्चिंग इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग सोशल मीडिया अकाउंट्स और यूट्यूब पर की जाएगी.

वहीं लाइव स्ट्रीमिंग की शुरुआत 12:30pm IST से होगी. भारत में Honor 9X की संभावित कीमत की बात करें तो इसे चीन से मिलती जुलती कीमत में उतारा जा सकता है.

ज्ञात हो कि इस स्मार्टफोन को चीन में CNY 1,399 (लगभग 14,400 रुपये) की शुरुआती कीमत में उतारा गया था. ये कीमत 4GB रैम + 64GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए रखी गई थी. इसी तरह 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,599 (लगभग 16,400 रुपये) रखी गई थी. कंपनी ने टॉप मॉडल यानी 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,899 (लगभग 19,500 रुपये) तय की थी.

इसी तरह चीन में Honor Magic Watch 2 और Band 5i की कीमत का भी ऐलान नहीं किया है. हालांकी Honor 9X की तरह ही इनकी कीमत भी चीन से मिलती जुलती कीमत वाली कीमत में रखी जा सकती है. चीन में Magic Watch 2 की कीमत 42mm वेरिएंट के लिए CNY 1,099 (लगभग 11,200 रुपये) और 46mm वेरिएंट की कीमत CNY 1,199 (लगभग 12,200 रुपये) रखी थी. हालांकि Honor Band 5i की कीमत CNY 159 (लगभग 1,600 रुपये) रखी गई थी.

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...