Breaking News

इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर मोईन अली ने भारतीय टीम के कैप्टन को दी सस्ते में आउट करने की चुनौती…

वर्ल्ड कप में रविवार को हिंदुस्तान  इंग्लैंड के बीच बेहद अहम मुकाबला होना है सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए इंग्लैंड को ये मैच हर हाल में जीतना होगा जबकि इस मैच को जीत कर भारतीय टीम सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी मुकाबले से पहले इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर मोईन अली ने भारतीय टीम के कैप्टन को सस्ते में आउट करने की चुनौती दी है 
‘मैं करूंगा विराट को आउट’

इंग्लैंड के अखबार ‘द गार्डियन’ से खास बतचीत करते हुए मोईन अली ने बोला कि इंग्लैंड के विरूद्ध मुकाबले में भारतीय टीम दबाव में रहेगी उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली जानते हैं कि उन्हें हिंदुस्तान के लिए रन बनाना है जबकि मैं यहां उन्हें आउट करने के लिए हूं विराट को आउट करके भी आप उनके दोस्त बने रह सकते हैं मैंने पार्क में अपने दोस्तों  भाइयों के साथ बहुत ज्यादा कॉम्पिटिटिव क्रिकेट खेली है मैं विराट को अंडर 19 क्रिकेट के दौर से जानता हूं ‘ बता दें कि वर्ष 2018  2019 के आईपीएल में मोईन अली रॉयल चैलेंजर्स की टीम में विराट कोहली के ही साथ थे

विराट कोहली के विरूद्ध मोईन

अगर टेस्ट, वनडे  टी-20 फॉर्मैट की बात करें तो मोईन अली ने विराट कोहली को कुल मिलाकर 7 बार आउट किया मोईन ने जिन बल्लेबाजों का सबसे ज्यादा शिकार किया है उनमे विराट दूसरे नंबर पर आते हैं इस लिस्ट में वेस्टइंडीज़ के कार्लोस ब्रैथवेट पहले नंबर पर हैं मोईन ने उन्हें 8 बार आउट किया है

टीम इंडिया के विरूद्ध मोईन

मोईन ने अपनी फिरकी से भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है हिंदुस्तान के विरूद्ध वनडे में अली को सिर्फ 7 विकेट मिले हैं लेकिन में उन्होंने हिंदुस्तान के विरूद्ध टेस्ट में 41 विकेट लिए हैं

वर्ल्ड कप में विराट
हालांकि विराट कोहली को रोकना मोईन अली के लिए सरल नहीं होगा विराट इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं वर्ल्ड कप में अब तक 63.2 की औसत से उन्होंने 316 रन बनाए हैं, जिसमें चार हाफ सेंचुरी शामिल है खास बात ये है कि विराट का स्ट्राइक रेट 98.44 का है

वर्ल्ड कप में मोईन
वर्ल्ड कप में मोईन का जादू अभी तक न तो गेंद से दिखा है  न ही बल्ले से अब तक उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 5 विकेट लिए हैंजबकि बैटिंग के मोर्चे पर उन्होंने 75 रन बनाए हैं

About News Room lko

Check Also

हरियाणा सब जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी में दोनों वर्गों में बना चैंपियन, कुल मिलाकर 19 पदक जीते

हरियाणा यहां मुक्केबाजी सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में लड़कों और लड़कियों दोनों में टीम खिताब ...