Breaking News

इन इलाको में पड़ रही भीषढ़ गर्मी से लोग बेहाल,तापमान पंहुचा इतने डिग्री सेंटीग्रेट…

आसपास के इलाकों में रविवार को गर्मी  उमस से लोग बेहाल रहे. अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री  न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. सोमवार को कुछ इलाकों में हल्के बादल छाने का अनुमान है. हालांकि गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. वहीं सोमवार को देहरादून में प्रातः काल से ही सूर्य देव कहर बरपाने लगे हैं.

ऐसा रहा अब तक मौसम

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मौसम केन्द्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार सोमवार को दून का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार होने कि सम्भावना है. जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक पहुंचने के संभावना हैं. रविवार को प्रातः काल से दून में तेज धूप खिली रही. जिसकी वजह से दोपहर तक गर्मी  उमस का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया. मौसम केन्द्र के निदेशक ने बताया कि अधिकतम तापमान सामान्य से करीब चार डिग्री तक अधिक चल रहा है. सोमवार को पांच डिग्री तक बढ़ सकता है.

जल्द हो सकती है बारिश

इसी के साथ हल्द्वानी में दक्षिण पूर्व दिशा से चली हवा ने उमस  तपिश से राहत दी. प्रदेश मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 11  12 जून को मैदानी क्षेत्रों में बारिश  पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि हो सकती है. रविवार को प्रातः काल से ही धूप खिली हुई थी मगर हवा चलने के कारण बहुत ज्यादा राहत थी. दक्षिण पूर्व दिशा से चली हवा के कारण तपिश  उमस का एहसास भी कम हुआ.

About News Room lko

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...