लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय चुनाव पर्यवेक्षक शिवकरन सिंह के अनुसार की संगठनात्मक चुनाव की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गयी है, जिसकी जानकारी देते हुये प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने बताया कि सक्रिय सदस्यों की मतदाता सूची का प्रकाशन 10 से 13 दिसम्बर तक तथा इसके पश्चात जिलाध्यक्षों से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक के चुनाव की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जायेगी। जिलाध्यक्षों का नामांकन 14 दिसम्बर, नामांकन पत्रों की जांच 15 दिसम्बर और नामांकन वापसी 16 दिसम्बर 2019 को होगी यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 17 दिसम्बर को सम्पन्न होगा।
श्री त्रिवेदी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के पद का नामांकन 17 दिसम्बर, नामांकन पत्रों की जांच 18 दिसम्बर और नामांकन वापसी 19 दिसम्बर को होगी। यदि आवश्यक हुआ तो 20 दिसम्बर को मतदान सम्पन्न कराया जायेगा। इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का नामांकन 21 दिसम्बर, नामांकन पत्रों की जांच 22 दिसम्बर और नाम वापसी 23 दिसम्बर को होगी यदि आवष्यक हुआ तो मतदान 27 दिसम्बर को सम्पन्न होगा। प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय चुनाव पर्यवेक्षक शिवकरन एवं सुखबीर सिंह प्रदेश चुनाव के अधिकारी हैं। इन्ही चुनाव अधिकारियों के द्वारा राष्ट्रीय लोकदल के संगठनात्मक चुनाव सम्पन्न कराते हुये चयनित प्रत्याषियों की घोषणा की जायेगी।