Breaking News

जहांगीरगंज थाना इलाके के घाघरा नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबकर हुई मौत…

 जहांगीरगंज थाना इलाके के बिरहड़ घाट के पास घाघरा नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबकर मृत्यु हो गई. सूचना पर पहुंचे लोकल लोगों के साथ गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला गया. पुलिस के मुताबिक दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

इस तरह हुआ हादसा

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार प्रातः काल जहांगीरगंज थाने के मंसूरगंज निवासी 9 वर्षीय मैनुद्दीन और 8 वर्षीय अली अरशद घाघरा नदी के बिरहड़घाट पर नहाने गए थे.नहाते समय वह नदी के तेज बहाव में आ जाने से डूब गए. इसकी वजह से दोनों की मृत्यु हो गई. लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर कई थानों की पुलिस के साथ सीओ आरपी राय और एसओ जहांगीरगंज थानाध्यक्ष गोताखोरों की टीम के साथ मौके पंहुचे  कड़ी मशक्कत के साथ दोनों शवों को बाहर निकाला.

अन्य हादसे में मासूम की मौत

जानकारी के मुताबिक हिमाचल में दो दिन में नदी किनारे सेल्फी  फोटो लेते दो युवकों की जान चली गई है. रविवार को अपने परिवार के साथ पर्यटन नगरी मनाली में घूमने आया राजस्थान के झुनझुनू का 11 वर्षीय निशांत फोटो लेते ब्यास नदी में बह गया. घटना के बाद परिजन सदमे में हैं. पुलिस लापता किशोर की तलाश कर रही है. बीते दिन रामपुर के नोगली में एक युवक सेल्फी लेते सतलुज नदी में डूब गया. गर्मी के कारण ही तीन लोगों की खड्डों में नहाते डूबने से मृत्यु हो गई.

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...