Breaking News

OnePlus के इस स्मार्टफोन में मिलेगा ग्लास बैक पैनल के साथ इनविजिबल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) 2020 में चीनी Smart Phone निर्माता कंपनी OnePlus अपना पहला कॉन्सेप्ट फोन OnePlus ConceptOne (वनप्लस कॉन्सेप्टवन) लॉन्च करने जा रही है. हालांकि, शो से अच्छा पहले OnePlus ने इस फोन की एक झलक पेश की है, जिसके मुताबिक इस फोन में इनविजिबल कैमरा देखने को मिलेगा.

OnePlus के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी किए गए एक टीजर वीडियो में इस Smart Phone की झलक दिखाई गई है. वीडियो के अनुसार फोन में ग्लास बैक पैनल के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा. हालांकि, फोन का कैमरा असल में अदृश्य नहीं है. इसे बनाने में कलर शिफ्टिंग टेक्नोलॉजी (Color Shifting Technology) का प्रयोग किया गया है. नीचे दी गई तस्वीर में वनप्लस के लोगो के अच्छा ऊपर दिख रहा स्पेस असल में कैमरा सेटअप है.

कलर शिफ्टिंग टेक्नोलॉजी की वजह से फोन में कैमरा लेंस एक निश्चित एंगल से देखने पर ही दिखेंगे. कलर शिफ्टिंग टेक्नोलॉजी सामान्यत: कैमरा लेंस व फोन के बैक पैनल को एक जैसा ही दिखाता है जिससे कैमरा लेंस दिखते ही नहीं हैं. हालांकि, इस Smart Phone की बाकी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कंपनी ने कोई व जानकारी साझा नहीं की है. नीचे दी गई तस्वीर में आप कैमरा सेटअप देख सकते हैं जो पहले की तस्वीर में नहीं दिख रहे थे.

About News Room lko

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...