Breaking News

उत्तराखंड के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट, रुद्रप्रयाग में आफत बनी बारिश जन-जीवन हुआ अस्त-व्यस्त

 बारिश को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान एक बार फिर सही साबित हुआ है. प्रदेश के पहाड़ी जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है. ऐसे में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कें भी बंद हो चुकी हैं.

उत्तराखंड जैसे राज्यों में बादल फटने और नदियों के उफान पर आ जाने से आम जन-जीवन प्रभावित हुआ है। यहां लोगों को राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है.

मौसम विभीग ने हिमाच प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ जिलों में भारी बारिश के साथ रेड अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग ने उत्तरप्रदेश, बिहार, दिल्ली, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में भी भारी बारिश का णुमान जताया है।

यहां पर हाईवे को साफ करने के लिए दो दो मशीनें लगाई गई हैं, लेकिन बार बार पहाड़ी टूटने से आवाजाही शुरू नहीं हो पा रही है. हाईवे के किनारे कई टूरिस्ट और स्थानीय लोग फंसे हुए हैं.

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) में आफत की बारिश जारी है. बारिश से जहां आम जन जीवन प्रभावित हो गया है, वहीं अब भूस्खलन का दौर भी शुरू हो गया है.

About News Room lko

Check Also

परवीन डबास ने किया तमिलनाडु स्टेट आर्मरेसलिंग चैंपियनशिप 2024 में टेबल का उद्घाटन

मुंबई। जब इस देश में एक खेल के रूप में आर्म रेसलिंग के विकास की ...