Breaking News

उत्तराखंड में आज मतदान के दौरान पोलिंग बूथ से सामने आई तस्वीर, मतदान करने में दिव्यांगों और बुजुर्गों ने दिखाया उत्साह

उत्तराखंड में सुबह आठ बजे से मतदान जारी है। मतदान करने में लोगों का उत्साह नजर आ रहा है। वहीं बुजुर्गों और दिव्यांगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है।

चुनाव मैदान में उतरे 632 उम्मीदवारों का भविष्य करीब 82 लाख मतदाता तय करेंगे। लोकतंत्र के इस महापर्व पर आज कुमाऊं-गढ़वाल और राजधानी के मतदान केंद्रों से सामने आ रही तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, कि लोग अपनी सरकार बनाने के लिए उत्साहित है।

वहीं बुजुर्गों और दिव्यांगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। अलग-अलग जिलों बुजुर्गों के उत्साह वाली तस्वीरें नजर आ रही है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि 13 हजार 910 पीठासीन अधिकारी13 हजार 910 मतदान अधिकारी प्रथम, इतने ही मतदान अधिकारी द्वितीय और इतने ही मतदान अधिकारी तृतीय लगाए गए हैं। पुलिस जवानों के साथ स्वयंसेवी भी बुजुर्गों व दिव्यांगों को पोलिंग तक पहुंचा रहे हैं।

About News Room lko

Check Also

महाराष्ट्र में चल रहे मोदी तूफान के सामने तिनके की तरह उड़ जाएगा उद्धव सेना, कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गठबंधन- डॉ दिनेश शर्मा

मुंबई। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा महाराष्ट्र में भाजपा ...