Breaking News

ऑटो इंडस्ट्री में मंदी को लेकर Kia Motors के सीएसओ ने दिया यह बड़ा बयान

कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia Motors ने  को कहा कि ऑटो इंडस्ट्री में मंदी का एक अस्थायी चरण चल रहा है। कारों के प्रति ग्राहकों की भावनाएं फिर से बढ़ेंगी। Kia Motors इंडिया के ईडी और सीएसओ, योंग एस किम ने कहा, “कुछ इंडस्ट्री मंदी में है। हम मानते हैं कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में मंदी अस्थायी है और ग्राहकों की भावनाएं फिर से जागृत होंगी।”

किन में यह बात आंध्र प्रदेश प्लांट में Seltos के लॉन्च के दौरान पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि कंपनी ने एसयूवी के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया क्योंकि यह देश में ऑटो इंडस्ट्री का सबसे तेजी से बढ़ने वाला सेगमेंट है।

उन्होंने कहा, “इस नए प्रवेशक के लिए कोई अच्छा समय नहीं है और हमें अपने प्रोडक्ट पर भरोसा है।”

कंपनी ने दावा किया है कि पिछले 5 हफ्तों में Seltos की 33,000 बुकिंग्स मिल चुकी हैं। किम के मुताबिक आंध्र प्रदेश प्लांट में सालाना प्रोडक्शन क्षमता तीन लाख यूनिट्स की है। अगर विदेशों से भी Seltos को लेकर डिमांड आती है, तो कंपनी इसका निर्यात करना भी शुरू कर देगी।

किम ने कहा कोरियन बाजार में Kia Motors के पास 18 से 20 मॉडलों की रेंज मौजूद है और दिल्ली में आयोजित होने वाले अपकमिंग ऑटो एक्सपो में कंपनी अगला मॉडल शोकेस करेगी।

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...