बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही आज अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस अभी तक म्यूजिक वीडियोज या फिर हिंदी फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार करती ही नजर आई हैं लेकिन अब वह अपने फैंस को कुछ बहुत ही खास सरप्राइज देंगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक नोरा फतेही ने बताया है कि वह जल्द ही फिल्मों में लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी।
नोरा फतेही ने कहा, “इस साल जो प्रोजेक्ट्स लाइन अप हैं उनका मुझे बेसब्री से इंतजार है। लोग इस बार मुझे कॉमर्शियल फिल्मों में लीड रोल प्ले करते देखेंगे और मुझसे इसके लिए इंतजार नहीं हो रहा है। यह वो साल है जिसमें मुझे उन लोगों के साथ काम करने का मौका मिला है जिनके साथ मैं हमेशा से काम करना चाहती थी, वैसे प्रोजेक्ट्स पर जिनमें काफी स्कोप है।”
रिपोर्ट के मुताबिक नोरा फतेही ने कहा, “वर्क फ्रंट पर बहुत सारी चीजें चल रही हैं, इस साल मैं अपनी मौजूदगी को लेकर जमकर कोशिश करना चाहती हूं। मैं खुद को मिले मौकों और लोगों के सपोर्ट की बहुत शुक्रगुजार हूं और हर पल में अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश कर रही हूं।” मालूम हो कि फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में नोरा ने स्पेशल परफॉर्मेंस दी थी।