Breaking News

हरिद्वार कुंभ: दूसरा शाही स्नान आज, प्रशासन ने लगा रखी है कई तरह की पाबंदियां

धर्मनगरी हरिद्वार में चल रहे कुंभ में आज दूसरा शाही स्नान है. सोमवती अमावस्या के मौके पर भक्त हरिद्वार में डुबकी लगा रहे हैं. आज अखाड़ों का भी शाही स्नान है. तय समय के मुताबिक सभी अखाड़े भी शाही स्नान करेंगे. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने कई तरह की पाबंदियां लगाई हैं.

सावधानी के साथ सोमवती अमावस्या का शाही स्नान हो रहा है. कोरोना को लेकर हरिद्वार में प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं. सभी अखाड़ों को स्नान के लिए आधे-आधे घंटे का वक्त दिया गया है. हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए आने वाले भक्तों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. प्रशासन ने लोगों को 72 घंटे पुरानी आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखाने को कहा है.

वहीं शाही स्नान से पहले अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें आइसोलेट कर पूरे अखाड़े को सैनिटाइज किया है. उनके करीबी संतों की भी कोरोना जांच की जा रही है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘PM के लिए अतिक्रमण हट सकते हैं तो आम आदमी के लिए क्यों नहीं’, राज्य सरकार और BMC को फटकार

मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को सड़कों और फुटपाथ को लेकर राज्य सरकार और बीएमसी को ...