Breaking News

मां की तबियत ख़राब होने पर घर आया तांत्रिक,और फिर नाबालिग़ के साथ किया ये…

आजकल क्राइम के मुद्दे लगातार सामने आ रहे हैं जो दंग कर देने वाले हैं ऐसे में हाल ही में मध्य प्रदेश के सतना जिले से है ऐसे में जो मुद्दा सामने आया है वह सभापुर थाना क्षेत्र का है इस मुद्दे में फिर एक नाबालिग ज्यादती का शिकार हो गई, जिसकी रिपोर्ट पर कायमी कर पुलिस जाँच में जुट गई है खबरों के मुताबिक़ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विगत 4 जून को मां की तबियत बेकार होने पर 17 वर्षीय किशोरी अपने ही गांव का कथित तांत्रिक सतेन्द्र शुक्ला को झाड़फूक के लिए बुला लाईइस मुद्दे में मिली जानकारी के मुताबिक़ आरोपी ने नीबू-मिर्ची आदि का प्रयोग कर भौतिक बाधा उतारने का स्वांग रचा  उपयोग किया सामान घर से दूर फेंकने के बहाने नाबालिग को गांव से बाहर ले गया, जहां आरोपी ने डराते-धमकाते हुए उसके साथ ज्यादती कर डाली खबरों के मुताबिक़ आरोपी की करतूत से आहत पीड़िता घर लौटी तो मां की हालत देखकर चुप्पी साध ली वहीं मिली खबरों के अनुसार बाहर जॉब करने वाले पिता  चाचा का इंतजार करने लगी वहीं बीते 6 जून को पिता घर आए तब आप बीती सुनाते हुए उनके साथ थाने आई, जहां आईपीसी की धारा 376  पाक्सो एक्ट की धारा 3/4 के तहत कायमी कर आरोपी की तलाश प्रारम्भ कर दी गई इस मुद्दे में मिली जानकारी के मुताबिक़ उचेहरा पुलिस ने पाक्सो एक्ट  छेड़छाड़ के 2 आरोपियों को अरैस्ट कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया

वहीं इस मुद्दे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने बताया कि भरहुत निवासी रामगणेश द्विवेदी पुत्र केदार द्विवेदी 28 साल के विरूद्ध 20 अपै्रल 2019 को नाबालिग ने छेडख़ानी की शिकायत पंजीकृत कराई थी, जिस पर आईपीसी की धारा 354  पाक्सो एक्ट के तहत कायमी की गई, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया इस मुद्दे में लिहाजा मुखबिरों को उसके पीछे लगाया, जिनसे मिले सुराग पर शुक्रवार प्रातः काल भरहुत में दबिश देकर पकड़ लिया गया

About News Room lko

Check Also

Ek ped Maa Ke Naam : नवयुग कन्या महाविद्यालय परिसर में लगाए गए 200 पौधे

लखनऊ। आज नवयुग कन्या महाविद्यालय (Navyug Kanya Mahavidyalaya) परिसर में प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय (Professor ...