Breaking News

ऑटो चालक ने बस स्टॉप छोड़ने के बहाने साथियों के साथ मिलकर युवती से किया दुष्कर्म

जहां पर ऑटो चालक व उसके साथियों ने बस स्टॉप छोड़ने के बहाने युवती से दुष्कर्म कर डाला। यहां पर सदर कोतवाली क्षेत्र के डिग्री कॉलेज के पास ऑटो चालक व उसके साथियों ने एक युवती से गैंगरेप कर डाला। शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस व सिविल लाइन पुलिस ने ऑटो चालक व उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ऑटो चालक ने ऐसे फंसाया अपने जाल में

जानकारी के अनुसार अमेठी से गाज़ियाबाद जा रही युवती बीती रात सारस चौराहे पर उतर गई। बस में चढ़ने के लिए पास खड़े ऑटो चालक ने युवती को बताया कि उसे अब यहां से बस नहीं मिलेगी, उसे अब बस स्टैंड जाना पड़ेगा। जिस पर युवती ने ऑटो चालक को बस स्टैंड चलने को कहा।

गैंगरेप कर, मौके से हुए फरार

जिसके बाद रास्ते मे ऑटो चालक ने अपने 3 अन्य साथियों को भी डिग्री कॉलेज के निकट बुला लिया। जैसे ही ऑटो डिग्री कॉलेज पहुंचा वहां पहले से खड़े अन्य ऑटो चालक के साथियों ने युवती को दबोच लिया और नया पुरवा की झाड़ियो में ले जाकर उसके साथ 4 लोगो ने गैंग रेप किया। फिर चारों मौके से फरार हो गए।

About News Room lko

Check Also

बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने किया स्वर्ण कर्मयोगी सम्मान समारोह का आयोजन

• 70 पुलिसकर्मियों सहित 150 समाज सेवियों एवं पत्रकारों को किया गया सम्मानित लखनऊ। बैदेही ...