बीते वर्ष 1 जुलाई को दिल्ली के बुराड़ी के संत नगर के मकान नंबर 137/5 में रहने वाले भाटिया परिवार के 11 सदस्यों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली थी. करीब एक वर्ष पहले हुई इस घटना ने पूरी दिल्ली को दहला दिया था. उनकी रहस्यमयी मृत्यु सारे इलाके में आज भी चर्चा का विषय है. जिस घर को लोग खौफ की नजरों से देखते थे वहां अब दोबारा लाइट होने लगी है. इस घर में अब तीन लोग रहने लगे हैं, दो स्थाई तौर पर एक का आना-जाना लगा रहता है. इस मुद्दे की जाँच के दौरान पुलिस को भाटिया परिवार के एक मेम्बर की लिखी कई डायरियां मिली हैं, जिसमें एक धार्मिक अनुष्ठान का जिक्र है, जिसके कारण एक साथ 11 खुदकुशी की घटना हुई.
Check Also
Ek ped Maa Ke Naam : नवयुग कन्या महाविद्यालय परिसर में लगाए गए 200 पौधे
लखनऊ। आज नवयुग कन्या महाविद्यालय (Navyug Kanya Mahavidyalaya) परिसर में प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय (Professor ...