Breaking News

स्वच्छता में लखनऊ की सराहना

लखनऊ नगर निगम के प्रयासों से एक लक्ष्य हासिल हुआ। स्वच्छता सूची के अन्तर्गत लखनऊ को प्रथम स्थान हासिल हुआ है। इसी के साथ लखनऊ को फास्ट मूविंग स्टेट कैपिटल अवार्ड भी मिला है। केंद्रीय मंत्री हरदीप पूरी ने इसके लिए लखनऊ नगर निगम की सराहना की,और बधाई भी दी है। मेयर संयुक्त भाटिया ने इस लक्ष्य का निर्धारण किया था। वह पद ग्रहण करने के बाद से ही इस दिशा में प्रयास कर रही थी।

मेयर संयुक्ता भाटिया ने लखनऊ की जनता एवं सफाई कर्मचारियों को रैंकिंग का श्रेय दिया है। महापौर ने सफाई अभियान की स्वयं कमान संभाली थी। नालों की सफाई से लेकर स्वच्छता अभियान वह स्वयं निगरानी करती थी। स्वच्छ शहरों की सूची भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय ने जारी किया।

इसमें इंदौर प्रथम स्थान पर बरकरार रहा। सूरत दूसरे स्थान पर,नवी मुंबई तीसरे स्थान पर रहा। गंगा के तट पर बसे शहरों में काशी का रुतबा कायम रहा। टॉप ट्वेंटी में यूपी के चार शहर है। लखनऊ बारहवें स्थान पर है। आगरा गाजियाबाद और प्रयागराज को भी मिली जगह।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...