Breaking News

आंदोलन कर रहे प्रतियोगी छात्रों पर पुलिस ने भांजी लाठियां, मची भगदड़

प्रयागराज:  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) पर प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया गया। पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़कर आगे बढ़ रहे छात्रों की पुलिस से नोकझोंक हो गई। इसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी, जिससे अफरातफरी मच गई। फोर्स ने छात्रों को काफी दूर तक खदेड़कर तितर बितर कर दिया।

पुलिस और पीएसी के जवानों ने आयोग के सामने बैठे छात्रों को हटाने का प्रयास किया। विरोध के बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर दिया। इससे भगदड़ मच गई।आयोग के चारों तरफ पुलिस का पहरा लगा हुआ है। प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन लगातार जारी है और नारेबाजी की जा रही है।

About News Desk (P)

Check Also

इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला शर्मनाक, न्यायपालिका की साख पर गहरी चोट: अनीस मंसूरी

लखनऊ,(दया शंकर चौधरी )। पसमांदा मुस्लिम समाज (Pasmanda Muslim Society) के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ...