Breaking News

कादीपुर में बस ट्रक की भिड़ंत में एक की मौत तीन घायल

One dead and three injured in bus-truck collision in Kadipur

सुलतानपुर। कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के सरैया कमौरा गांव के पास लखनऊ बलिया राजमार्ग पर ट्रक बस की आमने सामने भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई है तीन व्यक्ति घायल हो गए हैं।

Places to Travel in 2025: साल 2025 में इन 5 बेहतरीन जगहों को जरूर एक्सप्लोर करें, मिलेगा नया अनुभव

घायलों का प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर में होने के बाद चिकित्सकों ने दो की हालत नाज़ुक देखते हुए सुलतानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में बस ट्रक की भिड़ंत में एक की मौत तीन घायल

आज सुबह लगभग साढ़े आठ बजे सुलतानपुर डिपो की एक अनुबंधित बस यूपी 44 एटी 0039 शाहगंज जा रही थी कि सरैया कमौरा गांव के पास ओवर टेक करते समय सामने शाहगंज की तरफ से आ रहे ट्रक यूपी 44 एटी 1854 से भीषण भिड़न्त हो गई।

कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में बस ट्रक की भिड़ंत में एक की मौत तीन घायल

आमने-सामने की टक्कर से सामने बैठे 29 वर्षीय परिचालक सौरभ तिवारी पुत्र कृष्ण कुमार तिवारी निवासी जंगलिया पारस पट्टी थाना मोतिगरपुर की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Health Tips: अगर गैस की वजह से पेट गुब्बारे की तरह फूल जाता है, तो इस बीज का सेवन करें, पेट संबंधी समस्याओं में मिलेगा आराम

चालक 26 वर्षीय इरशाद खान पुत्र सेराज खान पांचोपीरन कोतवाली सुलतानपुर नगर, 42 वर्षीय दीपक कुमार पुत्र हरिश्चंद्र गुप्ता निवासी राहुल टाकीज के पास कोतवाली सुलतानपुर नगर व 42 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र बाढ़ूराम नई कालोनी पयागीपुर सुल्तानपुर घायल हो गए।

चालक इरशाद खान व यात्री दीपक कुमार की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने सुलतानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। मौके पर कादीपुर कोतवाली पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जनपद मुख्यालय भेज दिया है।

रिपोर्ट-श्याम चन्द्र श्रीवास्तव

About Samar Saleel

Check Also

Pineapple For Cough: क्या आप सर्दी में खांसी से परेशान हैं? दवाइयों की बजाय अनानास खाएं, मिलेगा राहत

सर्दी के मौसम में अगर आप खांसी से परेशान हैं तो दवाइयों की जगह अनानास ...