भारतीय पहलवानों ने तुर्की के इस्ताम्बुल में यासर दोगू अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग कुश्ती टूर्नामेंट में तीन स्वर्ण सहित चार पदक हासिल किए. राहुल अवारे ने 61 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता जबकि इस भारवर्ग में उत्कर्ष ने कांस्य पदक हासिल किया.
एशियाई कांस्य पदक विजेता अवारे ने तुर्की के मुनीर अकटास पर 4-1 की जीत के साथ पहली बार रैंकिंग खिताब अपने नाम किया. भारतीय महिला पहलवानों में सीमा (50 किग्रा) वमंजू कुमारी (59 किग्रा) ने अपने-अपने वजन वर्ग में सोने का तमगा हासिल किया.
सीमा ने रूस की वालेरिया चेप्सराकोवा को 3-2 से हराकर करियर का दूसरा रैंकिंग खिताब हासिल किया. मंजू ने बेलारूस की कटशिरना हंचर यानुशकेविच को 13-2 से हराकर दमदार जीत दर्ज की. साक्षी मलिक व पूजा ढांडा हालांकि अपने-अपने मुकाबले में पराजय का टूर्नामेंट से बाहर हो गईं.