खुफिया एजेंसियों ने पाक स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के षड्यंत्र का खुलासा किया है। इंटेलिजेंस इनपुट के अनुसार लश्कर ने आर्मी के कैंपों पर हमले की साजिश रची है। खुफिया जानकारी के अनुसार, आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के 4 आतंकवादी भारतीय सुरक्षाबलों पर अटैक कर सकते है।
समाचार है कि सेना के कैंप व मिलिट्री स्टेशन लश्कर के टारगेट पर हैं। इंटेलिजेंस इनपुट के अनुसार, लश्कर के आतंकवादी जम्मू और कश्मीर के सांबा जिले में स्थित आर्मी के बारी ब्रह्ना, सुंजवान व कालू चक कैंप पर हमला कर सकते हैं।
इसके साथ ही ऐसी भी रिपोर्ट्स सामने आई है कि हमला करने के लिए आतंकवादी शोपियां से जम्मू में घुसने की फ़िराक में हैं। जम्मू और कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) से लगे गांवों पर पाक भारी फायरिंग कर रहा है। 4 सितंबर की रात से पाक निरंतर आम भारतीय नागरिकों को निशाना बना रहा हैं। LOC से सटे गांव के लोगों में दहशत के माहौल में हैं, क्योंकि पाक उनके रिहायशी इलाक़ों में भी गोलीबारी कर रहा है।
उरी में LoC से सटे चाकरा व ईशम गांव में पाक ने आम कश्मीरी लोगों को टारगेट बनाया, घरों पर भारी फायरिंग पाक की ऊधम टॉप पोस्ट से किया जा रहा है। स्कूल, खेत, घर, रास्ते प्रत्येक स्थान पाकिस्तान शेलिंग कर रहा है। घर की छतों में छेद हो गया, तोप के गोले ज़मीन में धंस गए हैं। खेत गोलों की वजह से साफ़ हो गए हैं, फ़सलों को बहुत ज्यादा क्षति पहुंची है।