Breaking News

जानिए उन छह गेंदों के बारे में जिससे विपक्षियों को हो गया भारतीय अटैक का खौफ…

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अफगानिस्तान के विरूद्ध हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया दुनिया कप में हैट्रिक लेने वाले वह दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं उनसे पहले यह चेतन शर्मा ने उपलब्धि हासिल की थी चेतन शर्मा ने 1987 दुनिया कप में न्यूजीलैंड के विरूद्ध हैट्रिक ली थी उनकी उन तीन गेंदों ने क्रिकेट की संसार में भारतीय बॉलिंग की एक अलग धाक जमाई  अब 32 वर्ष बाद शमी ने हैट्रिक लेकर एक बार संसार को बता दिया कि वो हिंदुस्तान का अटैक अब  भी खतरनाक हो गया है
जानिए उन छह गेंदों के बार में, जिससे विपक्षियों बल्लेबाजों के मन में पैदा हो गया भारतीय अटैक का खौफ

चेतन शर्मा ने हैट्रिक अक्टूबर 1987 दुनिया कप में न्यूजीलैंड के विरूद्ध ली थी पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 41 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 182 रन बना लिए थेकेन रदरफोर्ड 26 रन बनाकर खेल रहे थे मनोज प्रभाकर ने पांच ओवर बचे थे लेकिन यहां कपिल देव ने चौंकाने वाला निर्णय  पिछले पांच ओवर में बहुत ज्यादा महंगे साबित हुए चेतन शर्मा को गेंद थमा दी 42वें ओवर में अटैक पर चेतन आए, जो उनका छठा ओवर था शुरुआती तीन गेंदों पर एक भी रन नहीं दिया  अगली तीन गेंदों पर तो उन्होंने वो कर दिखाया, जिससे उनका नाम आज तक याद किया जाता है

42.4: रदरफोर्ड स्ट्राइक पर थे चेतन शर्मा ने अपने ओवर की चौथी गेंद फेंकी जो तेज गति ऑफ कटर थी बल्लेबाज ने यहां डिफेंस करने की प्रयास की, लेकिन वह क्लीन बोल्ड हो गए गेंद सीधे मिडिल स्टंप पर लगी

42.5: रदरफोर्ड के पवेलियन लौटने के बाद स्ट्राइक पर आए विस्फोटक बल्लेबाज इयान स्मिथ चेतन शर्मा ने इस बार तेज इन कटर गेंद फेंकी, जिसने बल्लेबाज को चकमा देते हुए ऑफ स्टंप उखाड़ दिया

42.6: फिर आए एवेन चैटफील्ड यहां पर चेतन शर्मा ने पास इतिहास रचने का मौका था इस गेंद को डालने से पहले कैप्टन के साथ उनकी बहुत ज्यादा देर बात हुई फिर उन्होंने फुल लेंथ गेंद डाली, जिसे खेलने के लिए चैटफीलड अक्रास आ गए  गेंद ने लेग स्टंप उखाड़ दिया हैट्रिक के दौरान चेतन ने तीनों स्टंप उखाड़े थे

अफगानिस्तान के विरूद्ध मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवर करवाया इस ओवर से पहले उन्होंने नौ ओवर में 36 रन देकर एक विकेट लिया आखिरी ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद नबी ने चौका लगाकर शमी का स्वागत किया दूसरी गेंद पर शमी ने कोई रन नहीं दिया इसके बाद वाली गेंद पर प्रारम्भ हुआ शमी का खेल

49.3: मोहम्‍मद शमी ने यॉर्कर डाली इस पर नबी ने बड़ा शॉट लगाना चाहा  गेंद लॉन्‍ग ऑन पर गई यहां खड़े हार्दिक पंड्या ने बड़े आराम से कैच को लपक लिया

49.4: शमी के सामने अब आफताब आलम थे शमी ने एक बार फिर से यॉर्कर से हमला किया आलम ने भी स्थान बनाकर शॉट लगाना चाहा आलम पीछे हट गए  स्वीप लगाने का कोशिश किया लेकिन असफल रहे  गेंद मिडि  लेग स्टंप के बीच लग गई

49.5: लगातार दो गेंद में दो विकेट लेकर मोहम्‍मद शमी हैट्रिक पर थे मुजीब उर रहमान स्‍ट्राइक पर थे शमी ने एक बार फिर से वही गेंद डाली, जिन पर पहले लगातार दो विकेट गिरे थे शमी की रणनीति कार्य आई  वे भी बोल्‍ड हो गए इसी के साथ शमी ने इतिहास बना दिया पूरा भारतीय खेमा खुशी से झूम उठा

About News Room lko

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...