देश की राजधानी दिल्ली समेत कई महानगरों में मंगलवार 11 जून को पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. लगातार घट रहे पेट्रोल-डीजल के दामों से देश का नागरिकों को बहुत ज्यादा हद तक राहत मिली, लेकिन आज मूल्य स्थिर रही हैं. आइए जानते हैं किस शहर में किस भाव बिक रहा है पेट्रोल-डीजल.सरकारी ऑयल विपणन कंपनियां लगातार कई दिनों से देश में पेट्रोल व डीजल के दामों में कटौती कर रही थी, लेकिन आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई भी परिवर्तन नहीं हुआ है.
इंडियन आयल की वेबसाइट के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 70.43 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 64.39 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, सोमवार की तुलना में पेट्रोल-डीजल में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. मुंबई की बात की जाए तो यहां पेट्रोल 76.12 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 67.51 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, बीते दिन की तुलना में पेट्रोल-डीजल की मूल्य में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.
कोलकाता की बात की जाए तो यहां पेट्रोल 72.68 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 66.31 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, बीते दिन के मुकाबले पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. इसी प्रकार चेन्नई में पेट्रोल 73.17 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 68.11 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, सोमवार के मुकाबले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.
दिल्ली से सटे नोएडा व गुरुग्राम में भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे हैं. नोएडा में पेट्रोल 70.33 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 63.80 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं गुरुग्राम में पेट्रोल 70.85 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 63.89 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.