Breaking News

जीप ने रैंगलर के नए जनरेशन मॉडल को मार्किट में किया लॉन्च, जानिये मूल्य व फीचर

जीप ने रैंगलर (Jeep wrangler) के नए जनरेशन मॉडल को लॉन्च कर दिया है. इससे संसार के सामने वर्ष 2017 में पर्दा उठाया गया था. कंपनी ने इसकी स्टाइलिंग में थोड़े परिवर्तन करते हुए इसकी ऑफ रोडिंग क्षमताओं को बरकरार रखा है. रैंगलर 2019 में नया पेट्रोल इंजन  ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है  इसकी मूल्य 63.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया ) रखी गई है.

 

भारत में पहले की तरह इसका 5 डोर अनलिमिटेड वेरिएंट ही पेश किया जाएगा. कंपनी ने इसमें नया 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है जो 268 पीएस की क्षमता  400 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. हिंदुस्तान में रैंगलर का डीज़ल वेरिएंट उपलब्ध नहीं है.

फीचर्स
नए अवतार में पेश गई इस कार का साइज़ पहले से बढ़ गया है. यह पहले से 130 मिलीमीटर लंबी, 17 मिलीमीटर चौड़ी  9 मिलीमीटर लंबी हो गई है. वहीं कार व्हीलबेस 61 मिलीमीटर बढ़ गया है  ग्राउंड क्लीयरेंस भी अब 215 मिलीमीटर का हो गया है. 2019 रैंग्लर में 7-स्लाॅट ग्रिल दी गई है. ग्रिल के दोनों ओर राउंड शेप वाले एलईडी हैडलैंप्स  नयी डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें दी गई हैं. पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां नयी टेललैंप  वजनदार रियर बंपर दिया गया है.

डिजाइन
कार के केबिन की बात करें तो इसमें नए डिज़ाइन का डैशबोर्ड दिया गया है जो दिखने में बेहद सुन्दर है. इसके अतिरिक्त कार में 7.0 इंच का का कलरफुल मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, एंड्रायड ऑटो  एपल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला लेटेस्ट 8.4 इंच का जीप यूकनेक्ट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.

इंटीरियर 
कार में प्रीमियम अहसास बढ़ाने के लिए सॉफ्ट टच वाला ऑल ब्लैक लैदर इंटीरियर दिया गया है. सेफ्टी के लिहाज़ से इसमें एबीएस के साथ ईबीडी, फ्रंट  रियर पार्किंग सेंसर, रियर व्यू कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम,ट्रैक्शन कंट्रोल  8 एयरबैग दिए गए हैं.

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...