Breaking News

लखनऊ पहुंचे रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने प्रगतिशील विकास कार्यों एवं परियोजनाओं का लिया जायजा 

लखनऊ। रेलवे के आधुनिकीकरण एवम नवीनीकरण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के अंतर्गत उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल सहित पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल एवम आर.डी.एस.ओ. पर वर्तमान समय में चल रहे विभिन्न प्रगतिशील विकास कार्यों एवम परियोजनाओं का जायज़ा लेने के लिए आज अध्यक्ष,रेलवे बोर्ड/सी.ई.ओ.,नई दिल्ली, विनय कुमार त्रिपाठी का लखनऊ आगमन हुआ। अपने इस आगमन के दौरान अध्यक्ष,रेलवे बोर्ड/सी.ई.ओ. ने सर्वप्रथम आर.डी.इस.ओ.में पहुंचकर महानिदेशक, आर.डी.इस.ओ. संजीव भूटानी एवम अन्य अधिकारियों के साथ सभागार में आयोजित बैठक में सम्मिलित होकर आर.डी.इस.ओ. में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त की एवम इन कार्यों की समीक्षा तथा इस पर वार्ता करते हुए अपने आवश्यक निर्देश पारित किए।

अपने इस कार्यक्रम के अगले चरण में अध्यक्ष,रेलवे बोर्ड/सी.ई.ओ. का उत्तर रेलवे, लखनऊ के चारबाग स्थित रेलवे स्टेशन पर आगमन हुआ। वहां पहुंचकर उन्होंने स्टेशन एवम परिसर का गहनता से निरीक्षण किया एवम प्रगतिशील कार्यों,परियोजनाओं तथा यात्री सुविधाओं से अवगत हुए। इस निरीक्षण में अध्यक्ष,रेलवे बोर्ड/सी.ई.ओ.के साथ उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, सुरेश कुमार सपरा एवम मंडल के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

तदोपरांत अध्यक्ष,रेलवेबोर्ड/सी.ई.ओ.ने पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडलीय कार्यालय में पहुंचकर वहां के सभागार में आयोजित उत्तर एवम पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों की संयुक्त समीक्षा बैठक में सम्मिलित होकर सभा को संबोधित किया तथा दोनों ही रेलवे के लखनऊ मंडल पर चल रहे विकास कार्यों एवम निर्माणाधीन योजनाओं से अवगत हुए एवम इन समस्त कार्यों का क्रियान्वयन उचित समय पर गुणवत्तापूर्ण रूप से संपन्न करने पर बल दिया। इस बैठक में मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ सुरेश कुमार सपरा एवम मंडल रेल प्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ डॉ.मोनिका अग्निहोत्री सहित दोनों मंडलों के समस्त विभागाध्यक्ष तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त उन्होंने संरक्षित , सुरक्षित, उचित समयपालन तथा नियमबद्ध रेल संचालन प्रणाली का अनुसरण करते हुए तथा स्टेशनों को आधुनिकतम यात्री सुविधाओं से सुसज्जित करते हुए निर्बाध रेल परिचालन की अनिवार्यता पर विशेष बल दिया साथ ही स्टेशनों एवम परिसर में स्वच्छता, अनुकूल पर्यावरण, सौंदर्यीकरण एवम आदर्श वातावरण स्थापित करने की बात कही, ताकि रेल यात्री सुविधाजनक रूप से अपनी यात्रा का आनंद प्राप्त कर सकें एवम रेल कार्य प्रणाली भी सुचारू रुप से संपन्न की जा सके।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी 

About Samar Saleel

Check Also

विश्वनाथ मंदिर में अब नहीं होगी मन्नत की हौद भराई, 580 लीटर दूध से भरा जाता था अरघा

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब हौद भराई पूजा पर रोक लगा दी गई है। ...