Breaking News

टाटा कम्युनिकेशंस के एमडी व ग्रुप सीईओ विनोद कुमार ने दिया सभी पदों से त्याग-पत्र,जाने पूरा मामला…

टाटा कम्युनिकेशंस के एमडी  ग्रुप सीईओ विनोद कुमार ने सभी पदों से त्याग पत्र दे दिया है. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. वे टाटा कम्युनिकेशंस  अन्य कंपनियों में डायरेक्टर भी थे. उनके इस्तीफे की वजह व्यक्तिगत बताई गई है. विनोद कुमार 2004 में टाटा कम्युनिकेशंस से जुड़े थे.

टाटा कम्युनिकेशंस ने बीएसई फाइलिंग में बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने विनोद कुमार का त्याग पत्र मंजूर कर लिया है जो 5 जुलाई को काम-काज का वक्त समाप्त होने पर प्रभावी होगा. बोर्ड ने उनका विकल्प तलाशना प्रारम्भ कर दिया है.

टाटा कम्युनिकेशंस को बीते वित्त साल (2018-19) में 82 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. इस दौरान संचालन से कंपनी की आय 16,527.95 करोड़ रुपए रही.

About News Room lko

Check Also

गोलूभाई बदालिया डायमंड बना ब्राइडल एशिया का आधिकारिक लक्जरी पार्टनर

कोलकाता का प्रतिष्ठित ज्वेलरी ब्रांड गोलूभाई बदालिया डायमंड (Golubhai Badalia Diamonds) इस सीज़न में ब्राइडल ...