Breaking News

टीम इंडिया पर हमला करना चाहता था यह अनजान शख्स, ईमेल भेजकर बीसीसीआई को दी सूचना

 टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर मेजबान टीम के साथ क्रिकेट खेलने में व्यस्त है. इसी दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को एक ईमेल मिला था कि वेस्टइंडीज में टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर हमला होने वाला है. बीसीसीआइ को धमकी भरा ईमेल भेजने वाले शख्स को अब पकड़ लिया गया है.

महाराष्ट्रआतंकवाद विरोधी दस्ते यानी एटीएस ने असम के ब्रज मोहन दास को पकड़ा है, जिसने बीसीसीआइ को खिलाड़ियों को मारने की धमकी भरा ईमेल भेजा था. इस शख्स को को पकड़ा गया  फिर मुंबई में ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया गया.बाद में ब्रज मोहन दास को मुंबई न्यायालय में पेश किया गया  फिर वहां से 26 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया.

पाक क्रिकेट बोर्ड(PCB) को एक ईमेल मिला था, जिसमें वेस्टइंडीज में खेल रही टीम इंडिया के ऊपर हमला करने की धमकी थी. पीसीबी ने उस ईमेल को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC)  बीसीसीआइ को भेज दिया था. इसके दूसरे ही दिन भारतीय खिलाड़ियों को अलावा सुरक्षा मुहैया कराई गई थी  ईमेल को फर्जी करार दिया था.

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...