Breaking News

टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से दी मात

वेस्टइंडीज के विरूद्ध तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा दिया हिंदुस्तान ने वेस्टइंडीज को 95 रनों पर रोका  इसके बाद 17.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया टीम इंडिया की इस जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज नवदीप सैनी दिल्ली के इस तेज गेंदबाज ने फ्लोरिडा में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया मैदान पर कदम रखते ही उन्होंने अपने टैलेंट का लोहा मनवा दिया सैनी की दूसरी ही गेंद पर विंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने छक्का जड़ा लेकिन एक गेंद के बाद सैनी ने उन्हें पैवेलियन लौटाकर अपना पहला इंटरनेशनल विकेट झटक लिया सैनी यहीं नहीं रुके उन्होंने अगली ही गेंद पर हेटमायर को बोल्ड कर विंडीज को डबल झटका दिया इसके बाद आखिरी ओवर में उन्होंने पोलार्ड को 49 रन पर LBW आउट कर मैच में अपने तीन विकेट सारे किए

नवदीप सैनी ने बनाया ये रिकॉर्ड
नवदीप सैनी ने अपने डेब्यू मैच में ही एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया जो बुमराह  भुवनेश्वर जैसे गेंदबाज भी नहीं कर सके नवदीप सैनी ने वेस्टइंडीज के विरूद्ध मैच का 20वां ओवर मेडन फेंका  उन्होंने एक विकेट भी झटका ये कारनामा करने वाले नवदीप सैनी पहले भारतीय हैं उनसे पहले महज 3 ही गेंदबाजों ने टी20 इंटरनेशनल में ये कारनामा किया है वर्ष 2008 में न्यूजीलैंड के जीतन पटेल, पाक के मोहम्मद आमिर  सिंगापुर के जनक प्रकाश ये कारनामा कर चुके हैं

नवदीप सैनीनवदीप सैनी ने अपने करियर के पहले ही ओवर में दो विकेट झटके टी20 में ये कारनामा करने वाले वो पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं वैसे स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने वर्ष 2009 में इंग्लैंड के विरूद्ध टी20 इंटरनेशनल मैच में ये कारनामा किया था 

 

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...