नेपाल में अगले 24 घंटे तक के लिए भारतीय टीवी चैनल्स को ऑफएयर किया गया। ये फैसला प्रस्तावित बिल के विरोध में लिया गया है, जिसके तहत विदेशी टीवी चैनलों को एडब्रेक का प्रसारण करने से रोका जाएगा।
इंटरनेट एंड डिजिटल टेलीविजन कमिटी और नेपाल केबल टेलीविजन एसोसिएशन ने विदेशी चैनलों के प्रसारण के साथ ही सोमवार दोपहर 3 बजे से मंगलवार दोपहर 3 बजे तक विज्ञापनों के प्रसारण पर भी रोग लगा दी थी।
अगर नेपाल के ससंद में प्रधानमंत्री केपी ओली की सरकार द्वारा प्रस्तावित किए गए विज्ञापन (विनियमन) विधेयक को लागू कर दिया गया, तो विदेशी चैनल्स खासतौर पर इंडियन चैनल्स पर विज्ञापन प्रसारित नहीं हो पाएंगे। दूसरी ओर, भारतीय ब्रॉडकास्टर्स ने कहा कि वे नेपाल को बिना प्रचार प्रसार के साफ फीड नहीं दे सकते।
बता दें कि एंटरटेनमेंट के लिए नेपाली दर्शक भारतीय टीवी शोज देखना काफी पसंद करते हैं।नेपाल में कलर्स, स्टार प्लस, जीटीवी, सोनी टीवी, स्टार उत्सव जैसे कई चैनल्स काफी प्रसिद्ध है। नेपाली दर्शक ये रिश्ता क्या कहलाता है, कुल्फी कुमार बाजेवाला और द कपिल शर्मा जैसे शोज काफी पसंद करते हैं।