Breaking News

डॉक्टरों की हड़लात से बैकफुट पर ममता बनर्जी, अस्पताल जाकर मिलेंगी घायल डॉक्टरों से

पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की हड़लात का असर पूरे देशभर में देखने को मिल रहा है। इस मामले में डॉक्टरों की तरफ से 6 शर्तें रखी गईं। जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से माफी मांगने की भी बात कही गई है।

फिलहाल पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल को दिल्ली में एम्स के डॉक्टरों का भी समर्थन मिला और एम्स की तरफ से भी ममता बनर्जी को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब ममता बनर्जी बैकफुट पर नजर आ रही हैं। खबरों की मानें तो ममता बनर्जी अस्पताल जाकर घायल डॉक्टरों से मुलाकात करेंगी।

क्या है डॉक्टरों की 6 शर्तें

  • मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को डॉक्टरों को लेकर दिए गए बयान पर बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए
  • डॉक्टरों पर हुए हमले की निंदा करते हुए एक बयान जारी करना चाहिए
  • पुलिस की निष्क्रियता की जांच होनी चाहिए
  • डॉक्टरों पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए
  • जूनियर डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों पर लगाए गए झूठे आरोपों को वापस लिया जाना चाहिए
  • अस्पतालों में सशस्त्र पुलिसकर्मियों की तैनाती की जानी चाहिए

बता दें कि डॉक्टरों की हड़ताल का पांचवां दिन चल रहा है, ऐसे में अस्पतालों में मरीजों की हालत खराब हो रही है। हालात भी बेकाबू होने की स्थिति में हैं। कोलकाता के NRS अस्पताल में डॉक्टर के ऊपर हुए हमले के बाद घायल डॉक्टर के परिजनों ने कहा कि मुख्यमंत्री को अस्पताल आना चाहिए था। परिजनों ने कहा कि इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है, राज्य में 200 से ज्यादा ऐसी घटनाएं हुई हैं। ऐसे में डॉक्टरों के सुरक्षा दी जानी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘डिस्कॉम व अदाणी समूह के बीच कोई सीधा समझौता नहीं’, YRSCP की अमेरिकी न्याय विभाग के आरोप पर सफाई

अमरावती:  एक बार फिर दिग्गज कारोबारी गौतम अदाणी चर्चाओं में आ गए हैं। उनपर अमेरिकी ...