कानपुर नगर। एनएसयूआई के तत्वाधान में शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसकी जानकारी गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रही करिश्मा ठाकुर ने दिया।
क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर पूर्व सांसद राकेश सचान, विधायक सोहेल अंसारी, अजय कपूर, हरि प्रकाश अग्निहोत्री, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अनस रहमान, मीना मिश्रा, संजीव दरियाबादी, राजीव द्विवेदी, दिलीप बाजपेई, योगेश शर्मा, वीरेन्द्र भदौरिया, गुलाब वर्मा, पंकज गहमरी, सुरेश सिंह सेंगर, अजीत सिंह, अभय प्रताप सिंह, पंकज शुक्ला, ललित पाल, विनोद पाल, पीडी साहू आदि सैकड़ों लोगों ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
कांग्रेस नेत्री करिश्मा ठाकुर ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि क्रिकेट समेत अन्य खेलों से जुड़े हुए खिलाडी हमेशा शरीर से फिट रहते हैं। और इन्हीं खिलाड़ियों में से कुछ लोग अच्छा प्रदर्शन करके देह व टीम का नाम रोशन करते हैं। एकमात्र कांग्रेस पार्टी है जिसने हमेशा युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम किया है।
रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह