Breaking News

तमिलनाडु ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप सी अंतिम मैच में जीते नौ मैच

तमिलनाडु (Tamil Nadu) ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के ग्रुप सी के अपने अंतिम मैच में गुजरात (Gujarat) को 78 रन से हराकर 10 टीमों के ग्रुप में अपने सभी नौ मैच जीते ग्रुप में 36 अंक के साथ शीर्ष पर रहे तमिलनाडु (Tamil Nadu)  दूसरे जगह पर रहे गुजरात (Gujarat) (32 अंक) ने 20 अक्टूबर से बेंगलुरु में होने वाले नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई किया वहीं गुजरात को पहली पराजय का सामना करना पड़ा तमिलनाडु के विरूद्ध मैच से पहले पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) की कप्‍तानी वाली गुजरात की टीम अपराजित थी
Image result for तमिलनाडु ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप सी अंतिम मैच में जीते नौ मैच

मुरली-मुकुंद की सलामी जोड़ी की जबरदस्‍त बैटिंग
गुजरात के कैप्टन पार्थिव पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया जिसके बाद अभिनव मुकुंद (Abhinav Mukund) (68 गेंद में 79 रन, 13 चौके)  मुरली विजय (Murali Vijay) (106 गेंद में 94 रन, आठ चौके, दो छक्के) की अनुभवी जोड़ी के बीच पहले विकेट की 130 रन की साझेदारी से तमिलनाडु ने नौ विकेट पर 274 रन बनाए लेग स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने मुकुंद को पार्थिव के हाथों स्टंप कराकर इस साझेदारी को तोड़ा बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजे गए वॉशिंगटन सुंदर (65 गेंद में 42 रन, दो चौके) ने इसके बाद विजय के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की

तमिलनाडु का मिडिल ऑर्डर बिखरा

इस साझेदारी के टूटने के बाद तमिलनाडु का मध्यक्रम लड़खड़ा गया  टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में विफल रही विजय शंकर (23)  बाबा अपराजित (25) ने अंत में उपयोगी पारियां खेलकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया टीम के कप्‍तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इस मैच में नहीं चल पाए वे पहली ही गेंद पर रन आउट हो गए कार्तिक इस समय जबरदस्‍त फॉर्म में चल रहे हैं

उनके सस्‍ते में आउट होने से मिडिल ऑर्डर  निचले क्रम के बल्‍लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाए गुजरात की ओर से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रुश कलारिया ने 36 रन देकर तीन जबकि चावला ने 47 रन देकर दो विकेट चटकाए अर्जान रोहिनटन नागवासवाला ने भी 56 रन देकर तीन विकेट चटकाए

196 रन पर सिमटा गुजरात
लक्ष्य का पीछा करने उतरे गुजरात की आरंभ बेकार रही  उसने 30 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों पार्थिव (6)  प्रियांक पांचाल (12) के विकेट गंवा दिए अक्षर पटेल (55)  भार्गव मेराई (44) ने कुछ देर तक मोर्चा संभाला लेकिन इसके बावजूद टीम 42.2 ओवर में 196 रन पर ढेर हो गई तमिलनाडु की ओर से एम मोहम्मद ने 20 रन देकर तीन जबकि मुरुगन अश्विन ने 35 रन देकर दो विकेट चटकाए

दिन के अन्य मैचों में मध्य प्रदेश ने राजस्थान को छह विकेट से हराया जबकि त्रिपुरा ने बिहार को सात विकेट से शिकस्त दी

About Samar Saleel

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...